UP में मकर संक्रांति अवकाश में बदलाव, 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मकर संक्रांति के अवकाश को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पहले सरकार ने 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के लिए निर्बंधित अवकाश घोषित किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 15 जनवरी 2026, गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
दरअसल, 17 नवंबर 2025 को जारी की गई अवकाश सूची के अनुसार 14 जनवरी को केवल ऑप्शनल छुट्टी रखी गई थी, यानी कर्मचारी अपनी इच्छा से अवकाश ले सकते थे। हालांकि बाद में सरकार ने इस पर दोबारा विचार किया और मकर संक्रांति के महत्व को देखते हुए इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया।
नए आदेश के मुताबिक, 15 जनवरी 2026 को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश रहेगा। इसका मतलब है कि इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।
योगी सरकार का आदेश: सार्वजनिक अवकाश 25 से बढ़कर 26 हुए
मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बाद 2026 में उत्तर प्रदेश में कुल 26 राजकीय अवकाश हो जाएंगे। पहले जारी सूची में 25 सार्वजनिक अवकाश तय थे। वहीं अब ऑप्शनल यानी निर्बंधित अवकाशों की संख्या 31 रह जाएगी।
इसके अलावा 2026 में गणतंत्र दिवस और होलिका दहन सोमवार को पड़ रहे हैं। इससे पहले शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सरकारी दफ्तरों में लगातार तीन-तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जिससे कर्मचारियों को अतिरिक्त राहत मिलेगी।








