उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विवाहिता महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव में हुई, जहां महिला अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने मायके आई थी।
घर के बाथरूम में मिला शव
महिला का शव उसके मायके में बने बाथरूम से बरामद हुआ।
गले पर गहरे धारदार घाव
संघर्ष के स्पष्ट निशान
घटना स्थल पर खून के धब्बे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत गला रेतने से हुई।
शादी की वीडियो ने खोला राज
पुलिस ने घटना वाली रात की शादी की रिकॉर्डिंग खंगाली, जिसमें आरोपी महिला के पास दिखाई दिया। इसके बाद से दोनों फुटेज में नज़र नहीं आए, जिससे पुलिस को हत्या की दिशा में महत्वपूर्ण सुराग मिला।
आरोपी रहता था पास में
आरोपी महिला के मायके से लगभग 500 मीटर दूरी पर रहता था।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी के घर तक रास्ता ट्रेस किया
कॉल डिटेल रिकॉर्ड से दोनों की देर रात बातचीत की पुष्टि हुई
इन सबके आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
बरामद हुआ धारदार हथियार
कड़ी पूछताछ में आरोपी पहले गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में टूट गया। उसने हत्या कबूल की और बताया कि घटना रात करीब 2 बजे हुई।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार (हंसिया) भी बरामद कर लिया।
हत्या का कारण: ‘साथ रहने का दबाव’
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि महिला उस पर शादीशुदा होने के बावजूद साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।पुलिस फिलहाल आरोपी के इस दावे की स्वतंत्र जांच कर रही है।








