लखनऊ में 4 युवकों ने 16 साल की दलित किशोरी को अगवा करके गैंगरेप किया। 2 युवक बाइक से अगवा करके उसे जंगल में ले गए। वहां दो अन्य युवकों को बुलाकर चारों ने उसके साथ रेप किया।
विरोध करने पर जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दीउसके बाद बाइक पर बैठाकर दूसरी जगह ले जाने लगे। रास्ते में किशोरी ने हिम्मत दिखाकर उनकी बाइक गिरा दी।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।घटना गुरुवार रात बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुराने से नए घर आते समय किशोरी को अगवा किया बख्शी का तालाब की रहने वाली 16 साल की किशोरी गुरुवार रात करीब 8:30 बजे अपने पुराने घर से नए घर की तरफ जा रही थी।
रास्ते में सुनसान जगह पर मौका पाकर दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया। मुंह दबाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद जंगल की तरफ ले गए।वहां दो अन्य युवक भी आ गए। चारों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया।
विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसके बाद बाइक पर बैठाकर किसी अन्य जगह ले जाने लगे। गांव के पास रास्ते में किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हिम्मत दिखाकर बाइक का हैंडल मोड़ दिया।
इससे बाइक गिर गई। किशोरी का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने 1 युवक को पकड़ लिया। किशोरी ने लोगों को आपबीती बताई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। उसके आधार पर उसका एक साथी भी पकड़ लिया गया।
दोनों आरोपियों की पहचान शिवा सिंह और राज के रूप में हुई। दो अन्य आरोपियों को किशोरी पहचान नहीं पाई।पुलिस पर मामले में हीलाहवाली करने का आरोपपरिजनों ने मामले की बीकेटी थाने में लिखित शिकायत दी।
आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में हीलाहवाली कर रही थी। इस पर लाखन आर्मी के चीफ सूरज पासी ने एक्स पर मामले को लेकर पोस्ट किया।
उन्होंने लखनऊ पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए लिखा- थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से हुआ गैंगरेप।
उनके इस पोस्ट को वुमन एंड चाइल्ड सिक्योरिटी ऑर्गनाइजेशन 1090 ने लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए मामले में कार्रवाई करने के लिए रिपोस्ट किया।
उसके बाद लखनऊ पुलिस ने मामला संज्ञान में होने की जानकारी दी। सूरज पासी ने मामले की एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट को भी जानकारी दी।
वहीं, थाना प्रभारी ने ट्वीट को लेकर नाराजगी भी जताई।