लखनऊ में NCC कैडेट का सुसाइड: पड़ोसियों पर उत्पीड़न और ब्लैकमेल का आरोप
लखनऊ में एक 20 वर्षीय NCC कैडेट ने 21 अगस्त को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार ने पड़ोसियों पर लगातार उत्पीड़न, छेड़छाड़ और ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। मृतका का सपना पुलिस अफसर बनकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारना था।
भाई का आरोप: पड़ोसी कर रहे थे ब्लैकमेल और छेड़छाड़
मृतका के भाई ने बताया कि पड़ोसी मोहित तिवारी फोन करके उसे कमरे में बुलाता था और मना करने पर मानसिक तनाव देता था। वहीं, उसकी बहन खुशबू तिवारी लगातार इमोशनली ब्लैकमेल करती थी। आरोप है कि दोनों भाई-बहन धमकी देते थे – “तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे।”
सुसाइड से पहले आखिरी दिन
घटना वाले दिन वह छोटे भाई-बहन के साथ मेले में घूमकर लौटी थी। घर के बाहर ही खुशबू तिवारी ने गाली-गलौज और धमकी दी। इसके बाद NCC कैडेट अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर जान दे दी।
NCC कैडेट का सपना: पुलिस अफसर बनना
परिवार ने बताया कि मृतका NCC कैडेट थी और पुलिस अफसर बनकर घर के हालात सुधारना चाहती थी। वह सरकारी परीक्षाओं में सुपरवाइजिंग का काम करती थी और परिवार के बेहतर भविष्य का सपना देखती थी।
पुलिस कार्रवाई: FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने हुसैनगंज थाने में मोहित तिवारी, बहन खुशबू तिवारी, पिता कन्हैया लाल तिवारी और मां संतोष तिवारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी मोहित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवाद पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। पोस्टमॉर्टम 30 घंटे बाद कराया गया। मामले की जांच जारी है और परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।