Prayagraj Encounter: STF ने कुख्यात माफिया छोटू सिंह को मुठभेड़ में पकड़ा, AK-47 और भारी हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश STF को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के धनबाद निवासी कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना के मुताबिक छोटू सिंह अपने एक साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा (थाना शंकरगढ़, प्रयागराज) से होकर शहर में दाखिल होने वाला था।
STF को देखते ही AK-47 से फायरिंग शुरू
Prayagraj Encounter के दौरान जैसे ही STF टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, छोटू सिंह ने AK-47 राइफल और 9 एमएम पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की हत्या करना था। जवाबी कार्रवाई में माफिया घायल हो गया और STF ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
तीन STF जवान बाल-बाल बचे
छोटू सिंह की गोलीबारी में STF के तीन सदस्य — जेपी राय, प्रभंजन और रोहित — बाल-बाल बच गए।
जवाबी फायरिंग के दौरान छोटू सिंह घायल हुआ, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके से क्या मिला?
Prayagraj Encounter के बाद घटनास्थल से STF टीम ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए:
AK-47 राइफल
9mm पिस्टल
भारी मात्रा में जिंदा और खाली कारतूस
एक मोटरसाइकिल