
मेरठ, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पुलिस की फर्जी वर्दी सिलवाई, 4 स्टार, नेम प्लेट, और टोपी तक तैयार करवा ली। आरोपी खुद को नोएडा के दादरी थाने में तैनात दारोगा बताकर न सिर्फ प्रेमिका से मिलने जाता था, बल्कि लोगों से वसूली भी करता था।
पुलिस ने आरोपी की पहचान शुभम राणा के रूप में की है। जानकारी के अनुसार शुभम अपनी गर्लफ्रेंड के घर बार-बार आने-जाने के लिए पुलिस अधिकारी का रूप धर कर लोगों को भ्रमित करता था। उसकी हरकतों पर जब संदेह हुआ तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा:
जांच के दौरान पुलिस ने शुभम राणा के पास से फर्जी वर्दी, चार स्टार, नेम प्लेट और पुलिस की टोपी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले टेम्परेरी वन विभाग में कार्य कर चुका है, जिससे उसे कुछ सरकारी प्रक्रियाओं की जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर वह फर्जी दारोगा बन गया।