प्रयागराज सोनार हत्या कांड: वकील की ड्रेस पहन कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा मुख्य हत्या आरोपी प्रेम पटेल
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में हुए सोनार अमन सोनी की हत्या मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस की तीन टीमों के लगातार छापेमारी के बावजूद मुख्य हत्या आरोपी प्रेम पटेल पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंच गया। आरोपी ने वकील की ड्रेस (काली पैंट और सफेद शर्ट) पहनकर कचहरी में सरेंडर किया।
वकील ड्रेस में कोर्ट परिसर में बैठा रहा आरोपी
हत्या आरोपी प्रेम पटेल अपने वकीलों से पहले ही संपर्क में था। गुरुवार को वह वकीलों की भीड़ में कोर्ट परिसर पहुंचा और सीधे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा की अदालत में सरेंडर कर दिया। पेशी के बाद पुलिस ने आरोपी को तेजी से प्रिजन वैन में बैठाकर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया।
30 सेकेंड में 15 बार चाकू मारकर सोनार की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमन सोनी पर सिर्फ 30 सेकेंड में 15 बार चाकू से वार किए गए। सीने और गर्दन पर वार करने के बाद उसका गला रेतकर शव को नहर में फेंक दिया गया। इस दौरान प्रेम पटेल का हाथ भी जख्मी हो गया था, जिस पर पट्टी बंधी देखी गई।
रिश्तेदार युवती से अफेयर बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन सोनी और आरोपी प्रेम पटेल की रिश्तेदार युवती के बीच अफेयर था। शादीशुदा होने के बाद भी अमन लगातार युवती से संपर्क करता रहा। इसी खुन्नस में प्रेम पटेल ने अपने दोस्तों शिवम पटेल और दीपेंद्र उर्फ देवदत्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
पहले से जेल में बंद हैं दो आरोपी
हत्या कांड में शामिल शिवम पटेल और दीपेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि प्रेम पटेल ने उन्हें सिर्फ अमन से मिलने बुलाया था, लेकिन असल योजना हत्या की थी।








