
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 23 IAS अफसरों के तबादले किए, जिसमें IAS मनीष वर्मा को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले गौतमबुद्धनगर में DM के पद पर तैनात थे।
मनीष वर्मा 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं और मूल रूप से कुशीनगर जनपद के निवासी हैं। वे बलरामपुर और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ और मथुरा में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रह चुके हैं।
उन्हें पहली बार 2017 में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद वह विशेष सचिव, शिक्षा विभाग बने और फिर जौनपुर के जिलाधिकारी नियुक्त हुए। वहां से ट्रांसफर होकर वे गौतमबुद्धनगर के डीएम बने और अब प्रयागराज की कमान संभालने जा रहे हैं।
प्रयागराज के मौजूदा डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है।