Hardik Pandya Affairs: नताशा से माहिका शर्मा तक, जानें हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड्स
भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya Affairs और उनकी Love Life हमेशा चर्चा में रहती है। तलाक, ब्रेकअप और नए रिश्तों ने उनकी पर्सनल लाइफ को लगातार सुर्खियों में रखा है।
Natasa Stankovic और Hardik Pandya
हार्दिक और Natasa Stankovic की लव स्टोरी काफी चर्चित रही। दोनों ने 2023 में शादी की और बेटे अगस्त के माता-पिता बने, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया।
Jasmin Walia
लंदन बेस्ड सिंगर Jasmin Walia संग हार्दिक का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा। दोनों साथ वेकेशन और स्टेडियम में दिखे, लेकिन जल्द ही उनका रिश्ता खत्म हो गया।
Leesha Sharma
2016 में हार्दिक का नाम कोलकाता की मॉडल Leesha Sharma के साथ जुड़ा। दोनों का रिश्ता 2017 तक चला और फिर अलग हो गए।
Isha Gupta
2018 में एक्ट्रेस Isha Gupta संग हार्दिक के डेटिंग रूमर्स ने सुर्खियां बटोरीं। हालांकि ईशा ने साफ किया कि दोनों का रिश्ता डेटिंग स्टेज तक नहीं पहुंचा।
Mahika Sharma
फिलहाल चर्चा है कि हार्दिक पांड्या की लाइफ में Mahika Sharma की एंट्री हो चुकी है। इंस्टाग्राम एक्टिविटी और वायरल तस्वीरों ने इन अफवाहों को और हवा दी है।
Hardik Pandya Girlfriend List में नताशा, जैस्मिन, लीशा, ईशा और अब माहिका का नाम जुड़ चुका है। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या की लव लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रहती है।