PM Modi Birthday Gift: धार में बनेगा देश का पहला पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क, 3 लाख को मिलेगा रोजगार
धार से होगी पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत
PM Modi Birthday Gift के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला में देश के पहले PM Mitra Textile Park का भूमिपूजन करेंगे। 2100 एकड़ में विकसित होने वाला यह मेगा पार्क सात प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्कों में सबसे पहला होगा।
5F चेन और पर्यावरण फ्रेंडली पार्क
यह पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क देश का पहला परिसर होगा, जहां 5F चेन– Farm, Fiber, Factory, Fashion और Foreign एक ही जगह पर जुड़ेगी। पूरा पार्क सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसमें Zero Liquid Discharge System लगाया जाएगा ताकि पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इस परियोजना से 3 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है। इसमें खासतौर पर धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यह रोजगार सृजन मोदी सरकार की एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।
और कहां बन रहे हैं पीएम मित्रा पार्क?
धार के अलावा, तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में भी PM Mitra Park विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों में विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और पार्किंग एरिया भी बनाए जाएंगे।
पार्क की प्रमुख सुविधाएं
Plug & Play Units – तैयार शेड, बिजली और पानी की सुविधा के साथ।
81 प्लॉट – सूक्ष्म और छोटे उद्योगों के लिए निर्धारित किराए पर।
लॉजिस्टिक हब और वेयरहाउस – बड़े पैमाने पर कंटेनर और ट्रक पार्किंग की सुविधा।
सतत ऊर्जा उपयोग – 150 मेगावाट दैनिक खपत, जिसमें 10 मेगावाट सोलर पैनल से।
पानी का पुनर्चक्रण – रोजाना 20 MLD पानी का ट्रीटमेंट और पुनः उपयोग।
सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर – 3500 बेड का हॉस्टल, डॉरमैट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और पेट्रोल पंप।
धार को ही क्यों चुना गया?
धार के बदनावर क्षेत्र को PM Mitra Park Dhar के लिए चुना गया क्योंकि यहां से माल को झाबुआ-रतलाम एक्सप्रेसवे होते हुए मुंबई के JNPT पोर्ट और गुजरात के कांडला पोर्ट तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। इसके अलावा, बदनावर-थांदला हाईवे और पीथमपुर-मऊ-नीमच हाईवे से भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह पार्क न केवल रोजगार सृजन करेगा, बल्कि भारत के Textile Industry को वैश्विक बाजार, खासकर यूरोपियन देशों में पर्यावरण और श्रमिक मानकों के हिसाब से प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा।