लखनऊ में CM योगी का जनता दर्शन: 50 से अधिक पीड़ितों की शिकायतें सुनीं, दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी दी
लखनऊ। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान 50 से अधिक पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें प्रयागराज के CRPF जवान और ITBP जवान भी शामिल थे।
राशन डीलर की अभद्रता पर कार्रवाई के निर्देश
सहारनपुर से आई एक महिला ने शिकायत की कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन लेने पर डीलर अभद्रता करता है। मुख्यमंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। CM योगी ने कहा कि जनसेवक आमजन से सही व्यवहार करें, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।
दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक
गाजीपुर से आए एक दिव्यांगजन को मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भेंट की। साथ ही पेंशन, आयुष्मान कार्ड और आवास जैसी योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
‘जनता दर्शन’ में सबसे अधिक शिकायतें जमीन विवाद से जुड़ी रहीं। प्रयागराज से आए CRPF जवान ने अपनी जमीन से संबंधित समस्या रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल समाधान करने का आदेश दिया। शामली से आई महिला ने भी जमीन कब्जे की समस्या रखी, जिसे CM ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनता दर्शन में आए कुछ लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की। CM योगी ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज की मदद कर रही है और इलाज के लिए खर्च की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।