लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में BSc की छात्रा ने मुस्लिम युवक रेहान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले दो महीनों से लगातार धमकी देकर उसका शोषण कर रहा था।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कोचिंग से घर तक पीछा किया, रास्ते में मोबाइल चेक किया और विरोध करने पर धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके पिता और भाई को मार डाला जाएगा।
छात्रा के आरोप अनुसार, आरोपी ने पिता और भाई को मारने की धमकी देकर उसे कई बार होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने ओयो होटल में कमरे की बुकिंग दूसरों की आईडी से कराई और छात्रा को मजबूर कर मारपीट तथा उठक-बैठक करवाई। आखिरी बार 21 अगस्त को यह घटना हुई, जिसकी CCTV रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है।
घबराई छात्रा ने अपनी बुआ को पूरी घटना बताई और उसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहा था और पूरे परिवार में डर का माहौल था।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर लखनऊ BSc छात्रा शोषण मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।