लखनऊ: निवेश में ठगी का शिकार दंपति, गर्भवती महिला को दी गालियां, 11 लाख की ठगी
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में बड़ा ठगी मामला सामने आया है। त्रिभुवन सिंह कुशवाह और उनकी पत्नी से एक व्यक्ति ने निवेश में ठगी करते हुए करीब 11 लाख की ठगी कर डाली। जब दंपति ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें फोन पर गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने यहां तक कि पीड़ित की गर्भवती महिला पत्नी को भी अपशब्द कहे, जिससे परिवार मानसिक आघात झेल रहा है।
बड़े कारोबारी का झांसा देकर लगाया पैसा
पीड़ित त्रिभुवन सिंह का कहना है कि राकेश कुमार नाम का व्यक्ति खुद को बड़ा कारोबारी बताता है। उसने उन्हें कहा कि पैसा निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा। इसी भरोसे में त्रिभुवन ने 10 लाख 34 हजार रुपए लगाए और उनकी पत्नी सोनी कुशवाहा ने 1 लाख 19 हजार रुपए राकेश के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन जब पैसा वापस मांगा गया तो आरोपी ने साफ कह दिया कि न पैसा मिलेगा, न मुनाफा।
गर्भवती महिला को भी दी गालियां और धमकियां
पीड़ित का आरोप है कि पैसे मांगने पर राकेश ने फोन पर गालियां दीं और लगातार धमकियां देने लगा। उनकी गर्भवती महिला पत्नी को भी अपशब्द कहे गए। इससे पूरे परिवार को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई की मांग
त्रिभुवन सिंह ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री पोर्टल और इंदिरा नगर थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पुलिस महानिदेशक के दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विदेश भागने की फिराक में आरोपी
पीड़ित के मुताबिक, राकेश कोई साधारण व्यक्ति नहीं है, बल्कि पूरे ठगी गिरोह का हिस्सा है, जिसकी जड़ें विदेशों तक फैली हैं। उन्हें आशंका है कि आरोपी जल्द ही देश छोड़कर भाग सकता है।
परिवार पर संकट
त्रिभुवन ने कहा कि इस निवेश में ठगी ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया है। पैसों की तंगी और मानसिक तनाव के चलते हालात बिगड़ गए हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।