
मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्ति का उल्लास, सावन के दूसरे सोमवार को उमड़े श्रद्धालु
प्रयागराज में सावन मास के दूसरे सोमवार को मनकामेश्वर महादेव मंदिर शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सुबह भोर से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। हर ओर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष गूंज रहे थे। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक किया।

गंगाजल से भरे कलश सिर पर लिए भक्तों की टोलियां मंदिर पहुंचीं। कई श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के जरिए आए, जबकि स्थानीय लोग परिवार संग मंदिर दर्शन को पहुंचे। विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मंदिर परिसर मंत्रोच्चार, रुद्राभिषेक और शिव भक्ति गीतों से गूंजता रहा।

मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभाली। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष लाइनें बनाई गई थीं।
मंदिर के बाहर प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी रौनक रही। भक्तों की आस्था और भक्ति ने सावन सोमवार को शिवमय बना दिया।