
लखनऊ मेल एसी फेल: यात्रियों ने गर्मी में बिना कूलिंग के काटी पूरी रात
गर्मी में जब ट्रेन यात्रियों को एसी बोगियों से राहत की उम्मीद होती है, तब रेलवे की लापरवाही परेशानी बन जाती है। ताजा मामला लखनऊ मेल एसी फेल का है, जहां सेकेंड एसी कोच में एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इससे यात्रियों को पूरी रात भीषण गर्मी में बिना कूलिंग के सफर करना पड़ा।
लखनऊ मेल में रातभर गर्मी से जूझते रहे यात्री
गाड़ी संख्या 12229 लखनऊ मेल के सेकेंड एसी कोच A-2 में सफर कर रहीं जया अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डीआरएम सुनील कुमार वर्मा से लखनऊ मेल एसी फेल की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कोच में एसी पूरी तरह से खराब था और यात्रियों को भीषण गर्मी में पूरी रात बिना कूलिंग के गुजारनी पड़ी।
शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई तकनीकी स्टाफ नहीं आया और न ही एयर कंडीशनिंग सिस्टम दोबारा शुरू हो सका। यात्री परेशान होकर रातभर जागते रहे, जिससे यात्रा थकाऊ और कष्टदायक रही।