लखनऊ में मतदाता लगातार कंट्रोल रूम को कॉल कर एसआईआर फॉर्म भरने और 2003 की वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने की जानकारी मांग रहे हैं। रोजाना करीब 200 कॉल आ रही हैं, जिनमें अधिकतर सवाल इसी बात को लेकर हैं कि पुरानी मतदाता सूची में नाम कैसे ढूंढा जाए और एसआईआर फॉर्म की प्रक्रिया क्या है।
कंट्रोल रूम जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0522-1950 है। यहां तैनात पाँच कर्मचारी कॉल रिसीव कर मतदाताओं को—
2003 वोटर लिस्ट खोजने का तरीका,
ऑनलाइन प्रक्रिया,
नाम किस बूथ/किस पेज पर है,
इन सबकी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
BLO को लेकर भी बढ़ीं शिकायतें
कंट्रोल रूम को प्रतिदिन 1–2 शिकायतें ऐसी मिल रही हैं जिनमें मतदाता बताते हैं कि—
उन्हें एसआईआर फॉर्म मिला ही नहीं
या बीएलओ फॉर्म वापस लेने नहीं आया
ऐसे मामलों में कंट्रोल रूम संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म एकत्र करने का निर्देश दे रहा है।
एसआईआर फॉर्म समय पर जमा न किया तो नाम कट सकता है
अधिकारियों के अनुसार एक महीने के भीतर सभी मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा कराने का लक्ष्य है।
बीएलओ पर काम का दबाव अधिक है, इसलिए मतदाताओं से भी सक्रिय होने की अपील की गई है।
मतदाता—
अपने बीएलओ से स्वयं संपर्क करें
फॉर्म प्राप्त करें
और समय रहते जमा कर दें
अन्यथा मतदाता सूची से नाम कटने का खतरा बन सकता है।








