Lucknow News: एसआईआर सर्वे शुरू, 3789 बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे मतदाता सत्यापन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है।
Election Commission के निर्देश पर इस अभियान के तहत 3789 बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद अब वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं।इस प्रक्रिया के तहत हर बूथ के मतदाताओं की जानकारी अपडेट की जाएगी, साथ ही जिनका नाम गलती से छूट गया या किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है, उन्हें सुधार का अवसर मिलेगा।
बीएलओ घर-घर कर रहे सत्यापन
Lucknow Election Office के अनुसार,बीएलओ अब घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।वे नए वोटर जोड़ने, पुराने हटाने, पते में बदलाव और नाम ट्रांसफर के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया किजिन लोगों के माता-पिता का नाम पहले से वोटर लिस्ट में है, उन्हें अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी।वहीं, जिन परिवारों के नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें पहचान पत्र, जन्म और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
ऑनलाइन माध्यम से भी संभव संशोधन
जो नागरिक घर पर उपस्थित नहीं होंगे या बाहर रहेंगे,वे निर्वाचन आयोग के voters.eci.gov.in पर जाकर अपने नाम, पता या विवरण अपडेट कर सकेंगे।अब आयोग ने देशभर की मतदाता सूची देखने की सुविधा भी बीएलओ को उपलब्ध कराई है,जिससे यह पता लगाया जा सके कि कोई मतदाता किसी अन्य क्षेत्र में तो पंजीकृत नहीं है।
बीएलओ को मिला विशेष प्रशिक्षण
सोमवार को लखनऊ जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी BLOs का अंतिम प्रशिक्षण सत्र पूरा किया।उन्हें घर-घर जाकर वोटर जानकारी के सत्यापन और डेटा अपडेट प्रक्रिया के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।








