
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी छेदालाल अनुरागी को आगरा से गिरफ्तार किया है। यह मामला वर्ष 2006 का है, जब बांदा जिले के इलाहाबाद बैंक में बैंक कर्मियों और अन्य आरोपियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से कई खाते खोले गए थे। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी। लंबे समय से फरार चल रहे छेदालाल अनुरागी को अब आखिरकार EOW ने धर दबोचा है।