Women's World Cup 2025: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, दीप्ति-शेफाली का जलवा
47 साल बाद भारत ने रचा इतिहास! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Women’s World Cup 2025 का खिताब जीतकर अपना पहला ICC खिताब अपने नाम किया।फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया, और 1978 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर 47 साल का सूखा खत्म किया।
भारत की पहली ICC ट्रॉफी
भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास की पहली ICC Women’s Trophy जीती। इससे पहले टीम 2005 और 2017 वनडे वर्ल्ड कप तथा 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने नया स्वर्ण अध्याय लिख दिया।
स्मृति मंधाना – सेकेंड टॉप स्कोरर
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 9 मैचों में 434 रन बनाए। लौरा वोल्वार्ट (South Africa) ने 571 रन बनाकर पहला स्थान हासिल किया।
दीप्ति शर्मा – प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने 22 विकेट चटकाकर टॉप विकेट टेकर का खिताब जीता और साथ ही 215 रन भी बनाए।दीप्ति बनीं दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी, जिन्होंने किसी वर्ल्ड कप में 200+ रन और 20+ विकेट दोनों हासिल किए।उन्होंने 1981 में शशिकला कुलकर्णी का रिकॉर्ड तोड़ा।
शेफाली वर्मा – फाइनल की सबसे युवा हाफ सेंचुरियन
फाइनल में शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और सबसे कम उम्र (21 साल 278 दिन) में हाफ सेंचुरी लगाने वाली प्लेयर बन गईं।उन्होंने 2 विकेट भी लिए और बनीं प्लेयर ऑफ द मैच।इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया की J.E. Duffin ने 23 साल 235 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी।
भारत का सफर – संघर्ष से शिखर तक
भारत ने 9 मैच खेले —3 लगातार हार के बाद टीम ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया।भारत ने 4 मैच जीते, 4 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने फाइनल में 7 विकेट पर 298 रन बनाकर वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया (356/5 vs England, 2022) के नाम है।








