उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी STF ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन, जिस पर 4 लाख रुपये का इनाम था, को मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शिवराज चौराहे के पास की गई।
कैसे पकड़ा गया छोटू धनबादिया?
STF इंस्पेक्टर जेपी राय के अनुसार, आशीष रंजन मध्य प्रदेश के रास्ते प्रयागराज पहुंचा था। सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और टीम ने पहले से ही शिवराज चौराहे पर घेराबंदी कर रखी थी।
AK-47 से किया हमला, STF ने जवाबी फायरिंग की
जैसे ही आशीष बाइक से आता दिखा, STF ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही उसने गति तेज की और कुछ दूर जाकर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। STF टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। करीब 10 मिनट तक चली मुठभेड़ में 46 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें STF की ओर से 16 राउंड चलाई गईं।
फायरिंग के दौरान आशीष रंजन को गोली लग गई और वह वहीं खून से लथपथ गिर पड़ा। STF ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से बरामद हथियार
STF टीम ने मुठभेड़ स्थल से
एक AK-47 रायफल
एक पिस्टल
और 9MM के कई कारतूस बरामद किए हैं।