राम मंदिर ध्वजारोहण के बीच अखिलेश यादव का संकेत, केदारेश्वर महादेव मंदिर का जिक्र करते हुए बोले—“दर्शन ईश्वरीय इच्छा से होते हैं”
अयोध्या के राम मंदिर में आज ऐतिहासिक क्षण है, जब मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम नगरी पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर राजनीतिक माहौल में नई चर्चा छेड़ दी।
अखिलेश यादव का संकेतभरा पोस्ट—दर्शन पर बड़ा संदेश
अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने इटावा में बन रहे ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ का उल्लेख करते हुए लिखा: “पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा: “आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरने वाली ऊर्जा है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। हम सभी ईश्वर के बनाए रास्ते पर ही चलते हैं… आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें।”
उनका यह संदेश ऐसे वक्त में आया है जब पूरा देश राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह पर नजरें टिकाए हुए है। पोस्ट को राजनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।
पहले भी जताया था मंदिर दर्शन को लेकर रुख
कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि वे अयोध्या राम मंदिर में निर्माण पूरा होने के बाद ही दर्शन करने जाएंगे।उन्होंने यह भी जोड़ा था कि जैसे ही इटावा में बन रहा केदारेश्वर महादेव मंदिर तैयार हो जाएगा, वे पहले वहां दर्शन करेंगे और फिर परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे।








