
लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की वैन में चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। स्कूल वैन चालक ने बच्ची के साथ रेप किया और शिकायत करने पर परिवार को धमकाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के वैन चालक ने महज़ चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन के भीतर ही दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई: “ड्राइवर अंकल ने शैतानी की”
14 जुलाई को जब बच्ची स्कूल से लौटी तो असहज दिखी। बार-बार दर्द की शिकायत करने लगी। जब मां ने प्यार से पूछा, तो बच्ची ने कहा, “ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की।” डॉक्टर के पास ले जाने पर बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और जख्म पाए गए। मां का कलेजा कांप गया। बच्ची ने इशारों में बताया कि उसे वैन में अकेले में प्रताड़ित किया गया। आरोपी ने उसे डराया, मारा और धमकाया “किसी को बताया तो बुरा होगा।”