लखनऊ में किसान आंदोलन: ट्रैक्टर मार्च और बिजली कटौती पर प्रदर्शन
लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन ने हजरतगंज स्थित शक्ति भवन का घेराव कर किसान आंदोलन तेज कर दिया। बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों से पहुंचे। किसानों ने शक्ति भवन और श्रीराम टावर के बीच सड़क को घेर लिया, जिससे हजरतगंज चौराहा और आसपास का क्षेत्र भीषण जाम से प्रभावित हुआ।
आंदोलन का कारण
किसान बिजली कटौती से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नलकूप के लिए कम से कम 15 घंटे बिजली चाहिए, लेकिन बिजली विभाग हर 2 घंटे पर कटौती कर देता है। बिजली न होने से फसलें प्रभावित हो रही हैं और किसानों में नाराजगी बढ़ रही है।
किसान आंदोलन की मांगें
प्रदेश भर में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे में बदला जाए।
निजी नलकूप और एग्रीकल्चर फीडर पर कम से कम 15 घंटे बिजली सप्लाई की जाए।
किसानों को नलकूप की बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए।
प्रदर्शन का हाल
- लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे।
- महिला किसान भी प्रदर्शन में शामिल हैं।
- किसानों ने ट्रैक्टर और खुली गाड़ियों के माध्यम से जोरदार प्रदर्शन किया।
- बिजली कटौती और सिंचाई की समस्याओं को लेकर किसानों का किसान आंदोलन अभी जारी है।
WhatsApp
Facebook
X
Threads