Lucknow : गुरु नानक जयंती पर सरकारी अस्पतालों में OPD बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी
गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर बुधवार को लखनऊ के सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में अवकाश रहेगा। इस दौरान अधिकांश अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी।
लखनऊ के प्रमुख संस्थानों में OPD बंद
राजधानी के प्रमुख चिकित्सा संस्थान — KGMU, SGPGI, लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान — ने बुधवार को OPD सेवाएं पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है। केवल गंभीर मरीजों के लिए ट्रॉमा सेंटर और आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी अस्पतालों की OPD केवल दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी, जिसके बाद संस्थान बंद रहेंगे। मरीजों को आवश्यक जांच और दवाइयों की सुविधा सुबह के समय उपलब्ध कराई जाएगी।
इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी 24 घंटे जारी
गुरु पर्व के अवकाश के बावजूद इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। ट्रॉमा सेंटर, लारी कार्डियोलॉजी और अन्य आपात विभागों में डॉक्टरों को राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी मरीज को उपचार में देर न हो।स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी संस्थानों में गंभीर मरीजों का तुरंत इलाज किया जाए और आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें।
प्रभावित अस्पताल और संस्थान
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)
संजय गांधी पीजीआई (SGPGI)
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान
कैंसर संस्थान
सभी जिला एवं महिला अस्पताल
इन सभी में बुधवार को OPD सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी और ट्रॉमा यूनिट्स सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी।








