Lucknow News: CM योगी आज देंगे गरीबों को घर की चाबी, मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 72 फ्लैट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया मुख्तार अंसारी की कब्जाई गई जमीन पर बने गरीबों के घरों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम ‘एकता वन’ में आयोजित होगा, जहां सीएम योगी खुद घरों की चाबी नए मालिकों को देंगे।
मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 72 फ्लैट
लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में स्थित करीब 2,314 वर्गमीटर भूमि पर लखनऊ विकास LDA ने 72 गरीब परिवारों के लिए आवास तैयार किए हैं। यह जमीन पहले माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, जिसे एलडीए ने 2020 में खाली कराया था।
2023 में तत्कालीन एलडीए वीसी की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने इस जमीन को गरीबों के लिए आवास निर्माण हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया। शासन से मंजूरी मिलने के बाद यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल योजना के तहत आवास निर्माण शुरू हुआ।
निर्माण और विवाद का समाधान
निर्माण के दौरान कुछ भूखंडों पर गाजीपुर प्रशासन और आयकर विभाग ने स्वामित्व का दावा किया था, जिससे प्रोजेक्ट रुका रहा। बाद में एलडीए की पहल से विवाद का समाधान हुआ और सभी 72 फ्लैट्स का निर्माण पूरा किया गया। LDA ने 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। करीब 8,000 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से पात्र आवेदकों को लॉटरी सिस्टम के जरिए फ्लैट आवंटित किए गए।








