छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 27 अक्टूबर से 13 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।इनमें से कई ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी, जिससे पूर्वांचल, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों को सीधा कनेक्शन मिलेगा।
त्योहार पर बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनें
हर साल छठ पूजा के दौरान लखनऊ से गुजरने वाले रूट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है।यही वजह है कि इस बार रेलवे ने कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें Lucknow Route से जोड़ी हैं ताकि त्योहार के सीजन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।रेलवे के अनुसार, 27 अक्टूबर से 13 पूजा स्पेशल ट्रेनें विभिन्न शहरों — मुंबई, पुणे, वडोदरा, जलपाईगुड़ी, हावड़ा और धनबाद — के लिए चलेंगी।
लखनऊ होकर मुंबई, पुणे और वडोदरा के लिए सीधा सफर
- बढ़नी–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:30 बजे बढ़नी से रवाना होगी और बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और झांसी होकर मुंबई पहुंचेगी। 
- गोरखपुर–पुणे पूजा स्पेशल शाम 5:30 बजे गोरखपुर से चलेगी, जो गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल के रास्ते पुणे पहुंचेगी। 
- गोरखपुर–वडोदरा पूजा स्पेशल सुबह 5:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर (लखनऊ) व कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरात पहुंचेगी। 
गोमतीनगर से पूर्वोत्तर के लिए सीधा कनेक्शन
त्योहार के समय गोमतीनगर स्टेशन से भी यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।गोमतीनगर–न्यू जलपाईगुड़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन सुबह 9:40 बजे रवाना होगी।यह ट्रेन बाराबंकी, अयोध्या धाम, गोरखपुर, सीवान, छपरा से होते हुए जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) तक जाएगी।यह सेवा पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




