Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस से पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, 20 अगस्त तक विजिटर पास बंद
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस 2025 को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। लखनऊ समेत देश के 16 बड़े एयरपोर्ट्स को विशेष सुरक्षा श्रेणी में रखा गया है, जहां संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के चलते चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है।
20 अगस्त तक विजिटर पास पर रोक
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के निर्देश के अनुसार 20 अगस्त तक विजिटर पास की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। आमतौर पर यह पास ₹100 में यात्रियों के परिजन या रिश्तेदार को टर्मिनल भवन के अंदर एक निश्चित क्षेत्र तक जाने की अनुमति देता है, लेकिन अब गैर-जरूरी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
एयरपोर्ट पर सख्त निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था के तहत टर्मिनल, पार्किंग, पेरिमीटर जोन और अन्य संवेदनशील इलाकों में 24×7 गश्त और सतर्क निगरानी की जा रही है। सभी CCTV कैमरे एक्टिव मोड में हैं और संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यात्रियों की मल्टी-लेवल जांच
टर्मिनल से पहले चेकिंग पॉइंट: CISF और स्थानीय पुलिस वाहन और सामान की तलाशी ले रही है।
सेकंड लैडर पॉइंट जांच: विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों और सामान की दोबारा तलाशी एयरलाइन की सुरक्षा यूनिट द्वारा की जा रही है।
खुफिया इनपुट के बाद बढ़ी सतर्कता
खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि आतंकी या असामाजिक तत्व एयरपोर्ट या विमानन व्यवस्था को निशाना बना सकते हैं। इस वजह से BCAS ने व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं और सभी प्रवेश बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
यात्रियों के लिए सलाह
उड़ान समय से कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
अनावश्यक सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने से बचें।
वाहन से एयरपोर्ट जाते समय ID और टिकट साथ रखें।
CISF और एयरलाइन स्टाफ से सहयोग करें, बहस से बचें।