Lucknow News: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, कहा— पीड़ितों की संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ आयोजित किया,जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब 60 से अधिक फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि हर शिकायत का उचित निस्तारण तय समय सीमा में किया जाएऔर पीड़ितों से फीडबैक लेकर कार्रवाई की पुष्टि की जाए।
जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं 60 से अधिक शिकायतें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन के दौरान एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है।मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि“हर शिकायत का समाधान जिम्मेदारी के साथ करें और पीड़ितों को न्याय मिले।”
पुलिस मामलों पर CM योगी का सख्त संदेश
‘जनता दर्शन’ में कई लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। कई पीड़ितों ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा होने के बाद भी रिकवरी नहीं हुई। इसी तरह, जमीन कब्जे की शिकायतें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गईं।
CM योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “तुरंत जांच कर कब्जा हटवाया जाए और उचित कार्रवाई कर पीड़ितों को संतुष्ट किया जाए।”
मां-बेटी से मुलाकात, बच्ची को दी चॉकलेट
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का एक मानवीय रूप भी देखने को मिला। एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ फरियाद लेकर पहुंची थी।CM योगी ने बच्ची से बातचीत की, सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और उसे चॉकलेट दी।उन्होंने कहा,“खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो।”
बीमार पीड़ित को कहा— इलाज की चिंता मत करो
एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा,“आप अस्पताल से सिर्फ एस्टिमेट बनवाकर भेजिए, बाकी सरकार संभालेगी।धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनेगी।”उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद को तुरंत सरकारी सहायता दिलाई जाए।








