Women's World Cup 2025 Final: हरमनप्रीत का भांगड़ा, प्रतिका का डांस और अमनजोत का कैच — भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।फाइनल मुकाबले में मैदान पर जश्न, इमोशन और ऐतिहासिक पल एक साथ देखने को मिले।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा किया,वहीं चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से उठकर डांस करती नजर आईं।अमनजोत कौर के शानदार कैच ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
अमनजोत कौर का कैच जिसने पलटा मैच
मैच का टर्निंग पॉइंट तब आया जब अमनजोत कौर ने शानदार कैच पकड़करसाउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट (जो शतक बना रही थीं) को आउट किया।इस कैच के बाद भारत ने पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना ली।
प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर मैदान में पहुंचीं
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद बाहर हुईं प्रतिका रावल फाइनल में व्हीलचेयर पर मैदान में पहुंचीं।उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 308 रन बनाए थे।उनका यह जोश और उपस्थिति पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई।
सुनिधि चौहान ने गाया राष्ट्रगान
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में सिंगर सुनिधि चौहान ने भारत का राष्ट्रगान गाया।उनके साथ मैदान में सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे।पूरा स्टेडियम “जन गण मन” के साथ गूंज उठा।
सचिन तेंदुलकर ने प्रेजेंट की ट्रॉफी
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ICC चीफ जय शाह के साथ भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी सौंपी।मैच के दौरान सचिन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और जीत के बाद टीम को बधाई दी।
रोहित शर्मा हुए इमोशनल
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ DY पाटिल स्टेडियम में मौजूद थे भारत की जीत के बाद रोहित की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे।उनके साथ वीवीएस लक्ष्मण भी दिखाई दिए।
ऑस्ट्रेलिया से भी मिली सपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 सीरीज के बीच भारतीय मेंस टीम नेमैच खत्म होने के बाद विमेंस टीम का फाइनल देखा और समर्थन जताया।








