Bhadohi Carpet in Kazakhstan Mosque: भदोही की कालीन ने रचा इतिहास, बना Guinness World Record
Bhadohi, Carpet City of India ने एक बार फिर अपनी हस्तकला और कुशल कारीगरों की मेहनत से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।भदोही में निर्मित एक विशाल हैंड-टफ्टेड कालीन को Guinness World Records ने दुनिया की सबसे बड़ी कालीन (World’s Largest Hand-Tufted Carpet) के रूप में मान्यता दी है।यह ऐतिहासिक कालीन Kazakhstan की अस्ताना ग्रैंड मस्जिद (Astana Grand Mosque, Nur-Sultan) में बिछाई गई है, जो मध्य एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है।इस उपलब्धि ने न केवल भदोही कोGlobal Recognition दिलाई है, बल्कि ‘Made in India’ ब्रांड को भी नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
12,464 वर्ग मीटर की भव्य कालीन ने बनाया रिकॉर्ड
इस कालीन का निर्माण भदोही की प्रतिष्ठित Patodia Contract Company ने किया है।कंपनी ने बताया कि यह कालीन 12,464 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है, जो मस्जिद के मुख्य प्रार्थना स्थल को बेहद खूबसूरती से सजाती है।इसका डिज़ाइन ‘जन्नत-उल-फिरदौस’ (Heavenly Garden) की अवधारणा से प्रेरित है, जिसमें स्वर्ग के बगीचों के प्रतीकात्मक पैटर्न शामिल हैं।
चीन-अमेरिका कंपनियों को पछाड़ कर जीता कॉन्ट्रैक्ट
इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए चीन और अमेरिका की कई नामी कंपनियां भी टेंडर प्रक्रिया में शामिल थीं,लेकिन भदोही की कंपनी ने अपनी कला, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी क्षमता के दम पर यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया।
1000 कारीगरों ने 6 महीने में तैयार की रिकॉर्ड कालीन
इस कालीन के निर्माण का कार्य साल 2021 में कोविड-19 महामारी के कठिन समय में शुरू हुआ था।करीब 1,000 से अधिक भारतीय कारीगरों ने अपनी कला और समर्पण से मात्र 6 महीनों में इस कालीन को तैयार किया।इसके बाद 50 दिनों के भीतर कजाकिस्तान की मस्जिद में इसे बिछाने का कार्य भी पूरा किया गया।भदोही के कारीगर खुद कजाकिस्तान जाकर इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने में शामिल हुए।
7 अक्टूबर को Guinness World Record में दर्ज हुआ नाम
कंपनी ने इस कालीन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया था।कई महीनों की जांच और सत्यापन के बाद 7 अक्टूबर 2025 को एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम में Guinness World Records ने आधिकारिक रूप से इस कालीन को “World’s Largest Hand-Tufted Carpet” घोषित किया।