वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। महिलाओं पर की गई एक आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी के मामले में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इस केस में 1 जनवरी को वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे कथावाचक की कानूनी परेशानी और बढ़ सकती है।
हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं—विशेषकर बेटियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद यह मामला तेजी से वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर अक्टूबर में प्रसारित वीडियो में उन्होंने कहा था कि “आजकल की बेटियों की शादी 25 साल में होती है, तब तक वो कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं।” इस बयान के सामने आते ही विवाद बढ़ गया और सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया।
हिंदू महासभा की नेत्री ने दर्ज कराई शिकायत
अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने इस मामले में सीधे CJM कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शिकायत में कहा गया कि कथावाचक की टिप्पणी महिलाओं का अपमान करती है और समाज में गलत संदेश देती है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे स्वीकार किया और कथावाचक के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया।
पुलिस ने पहले मामला दर्ज नहीं किया था
विवाद बढ़ने के बाद शुरुआत में थाना वृंदावन कोतवाली में भी तहरीर दी गई थी, लेकिन उस समय पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामला सीधे कोर्ट में ले जाया, जहां अब न्यायिक कार्रवाई तेज हो गई है।
अनिरुद्धाचार्य की बढ़ीं कानूनी मुश्किलें
CJM कोर्ट द्वारा परिवाद दर्ज होने के बाद अब अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वादी के बयान और आगे की सुनवाई से यह मामला और गंभीर मोड़ ले सकता है।








