लखनऊ में AI इम्पैक्ट समिट का आयोजन, CM योगी करेंगे उद्घाटन; हेल्थ सेक्टर में AI पर मंथन
लखनऊ में AI इम्पैक्ट समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह समिट द सेंट्रम होटल में आयोजित हो रही है, जहां टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।समिट में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री अजीत पाल भी पहुंच चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में AI और आधुनिक टेक्नोलॉजी का लगातार उपयोग किया जा रहा है, जिससे इलाज को और बेहतर, तेज और सुलभ बनाया जा सके।
AI इम्पैक्ट समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोगों की समय पर पहचान, डिजिटल डायग्नोसिस, टेलीमेडिसिन और हेल्थ डेटा मैनेजमेंट जैसे विषयों पर गहन मंथन हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि AI तकनीक से उत्तर प्रदेश को हेल्थ और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।








