अलीगढ़ युवक ने लखनऊ सपा ऑफिस के बाहर लगाई आग, पूर्व विधायक पर आरोप
लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अलीगढ़ का एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए उठाया। परिवार का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक, जो सपा के पूर्व विधायक का भाई है, ने छेड़छाड़ के मामले में आरोपी का साथ दिया और पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहन बोली- भाई मेरी इज्जत के लिए लड़ रहा था
पीड़िता ने बताया कि वह दो साल से एक फैक्ट्री में काम कर रही थी, जहां कुछ समय पहले उसके साथ छेड़छाड़ हुई। शिकायत करने पर न केवल पुलिस ने मामले को नजरअंदाज किया, बल्कि फैक्ट्री मालिक ने भी आरोपी का साथ दिया।
पूर्व विधायक पर आरोप और लेनदेन विवाद
परिवार का कहना है कि फैक्ट्री मालिक पूर्व विधायक का भाई है और उसके दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा परिवार ने 6 लाख रुपए के लेन-देन विवाद का भी आरोप लगाया, जिसमें दबंग लोग शामिल बताए गए।
एसपी सिटी ने बताया कि लेनदेन मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जबकि छेड़छाड़ के मामले में फुटेज में सिर्फ झगड़े की घटना मिली है। अब पूरे प्रकरण की दोबारा जांच होगी और सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।