लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा ऑफिस के बाहर बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने खुद को आग लगाई। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत कंबल और पानी डालकर आग बुझाई और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
सपा ऑफिस में अखिलेश यादव मौजूद थे
घटना के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे थे। बाहर खड़े युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
विवाद और पुलिस की जांचथे
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवक ने कई बार स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विवाद और तनाव के चलते युवक ने सपा ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और मामले की जांच पुलिस कर रही है।








