लखनऊ में हैदर कैनाल बचाओ आंदोलन तेज, परिवर्तन चौक पर युवाओं का प्रदर्शन
लखनऊ में हैदर कैनाल बचाओ आंदोलन को लेकर आजाद समाज पार्टी के बैनर तले हजारों युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी परिवर्तन चौक से विधानसभा की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास रोक दिया। बैरिकेडिंग के बाद सभी वहीं धरने पर बैठ गए और “अस्तित्व बचाओ, भविष्य बचाओ” जैसे नारे लगाए।
युवाओं का आरोप है कि हैदर कैनाल के विकास के नाम पर दलित और वंचित समुदाय को उजाड़ा जाएगा। उन्होंने इसे “हैदर कैनाल दलित बाहुल्य बस्ती बचाओ आंदोलन” नाम दिया। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने कहा कि यह बस्ती 100 साल पुरानी है और यहां 90% दलित बहुजन और मेहनतकश परिवार रहते हैं।
उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर 7 लाख लोगों को उजाड़ने की तैयारी है। उनका कहना है कि “हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ऐसा विकास स्वीकार नहीं जो गरीबों का अस्तित्व मिटा दे।” आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हैदर कैनाल बचाओ के लिए नहीं बल्कि पूरे दलित समाज और वंचितों के न्याय की लड़ाई है।
2270 करोड़ के प्रोजेक्ट के खिलाफ यह आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। युवाओं ने चेतावनी दी है कि वे जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और हैदर कैनाल बचाओ की मांग रखेंगे।








