लखनऊ में UP शिक्षक भर्ती 2025 के आरक्षित वर्ग के 69,000 अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास घेरने पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
सोमवार को हुई बेसिक शिक्षा प्रदर्शन की सूचना पर पहले ही भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने अभ्यर्थियों को डिप्टी CM के आवास से पहले रोक लिया, इस दौरान जमकर नोकझोंक हुई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला किया गया है और सरकार दलितों को न्याय नहीं दे रही है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया। महिला अभ्यर्थियों ने विरोध किया लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर बस में बैठाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, वे लगातार मंत्रियों और विधायकों के आवास का घेराव करते रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला बार-बार टल रहा है क्योंकि सरकार सही ढंग से पक्ष नहीं रख रही। युवा बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं और न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि उनकी मांग पूरी होने तक UP शिक्षक भर्ती 2025 के आरक्षित वर्ग का संघर्ष जारी रहेगा।