
अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को ईडी ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ जेल से स्पेशल कोर्ट में पेश किया। अदालत ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आरोपी को 5 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजने की अनुमति दी।
ईडी अब छांगुर बाबा से रिमांड पर पूछताछ कर उसकी धर्मांतरण नेटवर्क, फंडिंग सोर्स और विदेशी संपर्कों की परतें खोलने की तैयारी में है। आरोप है कि छांगुर विदेशी फंडिंग के ज़रिए संगठित तरीके से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवा रहा था।
वर्तमान में उसके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच जारी है। गिरफ्तारी के बाद लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं, जिससे इंटरनेशनल स्तर की साजिश की आशंका गहराती जा रही है।