
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत देवा रोड स्थित नौबस्ता कॉलोनी में सोमवार को नगर निगम और अपार्टमेंट निवासियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद उभर आया। विवाद इतना बढ़ा कि सफाई कर्मचारियों ने अपार्टमेंट के बाहर धरना शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी।
मामला तब शुरू हुआ जब अपार्टमेंट निवासियों ने निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों की पार्किंग पर ताला जड़ दिया। उनका कहना था कि ये गाड़ियां पूरे दिन वहीं खड़ी रहती हैं जिससे गंदगी, बदबू और संक्रमण फैलता है।
इसका विरोध करते हुए नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने गाड़ियां अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कर दीं और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने अपार्टमेंट का मुख्य रास्ता जाम कर दिया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों और कर्मियों की प्रतिक्रिया:
एक निवासी ने बताया:
“नगर निगम की गाड़ियां दिनभर अपार्टमेंट में खड़ी रहती हैं, बदबू फैलती है और बच्चे तक बीमार हो जाते हैं।”
वहीं, एक सफाईकर्मी ने आरोप लगाया:
“हम लोग तो साफ-सफाई करने आते हैं, लेकिन अब हमें ही मारने की कोशिश की जा रही है।”