
यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिलेगी, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए पहले सॉन्ग ‘सैयारा’ को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज को फिलहाल टाल दिया है।
मेकर्स की नई रणनीति:
सैयारा गाने को मिल रहे ट्रेंडिंग रिस्पॉन्स को भुनाने के लिए यशराज फिल्म्स ने प्रमोशनल स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है। पहले ट्रेलर को जुलाई के अंतिम हफ्ते में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन अब इसे अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों का फोकस अभी सैयारा सॉन्ग और उसके रोमांटिक व स्टाइलिश अवतारों पर बना रहे।
फिल्म को लेकर बढ़ती उत्सुकता:
‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर के रोल में नजर आएंगे, वहीं जूनियर NTR इस बार विलेन के रूप में जबरदस्त एंट्री कर रहे हैं। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशन और ग्लोबल स्तर का वीएफएक्स व तकनीकी काम किया गया है।