क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है! उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2025 का शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया है। इस साल भी क्रिकेट का रोमांच इकाना स्टेडियम में देखने को मिलेगा, जहां 17 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक लीग के मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग का पहला मैच गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच 17 अगस्त को खेला जाएगा, जिससे टूर्नामेंट का आगाज़ बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, इस बार कुल 6 टीमें खिताब की दौड़ में होंगी:
- मेरठ मावरिक्स
- कानपुर सुपरस्टार्स
- लखनऊ फॉल्कंस
- गौर गोरखपुर लॉयंस
- नोएडा किंग्स
- काशी रुद्रास
इन सभी टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। मैचों की मेजबानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में की जाएगी।
सब तैयारियां पूरी, फॉर्मेट पहले जैसा रहेगा: UPCA
UPCA के सीईओ अंकित चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस बार लीग के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस लीग के ज़रिए प्रदेश के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे।