CM Yogi का सख्त निर्देश: त्योहारों पर यूपी पुलिस रहे अलर्ट, फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
UP News: CM Yogi ने गुरुवार देर रात गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।इस दौरान सीएम ने बरेली और कानपुर में हाल में हुई घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई की सराहना की और कहा कि आगामी पर्वों पर अलर्ट मोड में रहना बेहद जरूरी है।
त्योहारों पर सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहारों के दौरान पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि —
संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
फेक अकाउंट और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम 24×7 सक्रिय रहे।
पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी से दूर सुनिश्चित किया जाए।
अवैध भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ट्रैफिक और स्वच्छता पर भी फोकस
CM Yogi ने कहा कि हर शहर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम न लगे। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करे और छोटी घटनाओं को तुरंत कंट्रोल करे ताकि कोई बड़ी घटना न बन सके।छठ महापर्व के दौरान स्वच्छता और जलाशयों की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं और ट्रॉमा सेंटर लगातार चालू रहने चाहिए।
अयोध्या दीपोत्सव और वाराणसी देव दीपावली की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव 2025 और वाराणसी देव दीपावली 2025 के आयोजन में सेफ्टी, सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था पहले से ज्यादा बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि सभी धार्मिक स्थलों और घाटों पर CCTV निगरानी बढ़ाई जाए और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ हो।
खाद्य सुरक्षा और स्वदेशी मेलों पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की जांच अभियान तेज करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “स्वदेशी मेलों” के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि जिलों में स्पाइरल लाइट्स लगाई जाएं जिससे शहर की सुंदरता बढ़े और लोगों में सकारात्मक माहौल बने।
UPPSC Exam 2025 पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को UPPSC Exam आयोजित की जाएगी, जिसमें 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे।उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता में कोई कमी न हो —“युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा।