UP BJP President Election: 14 दिसंबर को नामांकन, बीजेपी कार्यालय में बढ़ी सियासी हलचल
UP Politics: उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। UP BJP President Election के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। इसे लेकर शनिवार को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में दिनभर हलचल देखने को मिली।
दोपहर करीब 12 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचे नेताओं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, साध्वी निरंजन ज्योति, मंत्री दारा सिंह चौहान, बाबूराम निषाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल रहे। इसके बाद विनोद तावड़े, पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यालय पहुंचे।
ओबीसी चेहरे पर दांव की तैयारी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक बड़े ओबीसी चेहरे को अहम जिम्मेदारी देने की रणनीति पर काम कर रही है। इसे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समीकरण को कमजोर करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पंकज चौधरी का बयान
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि सभी बीजेपी सांसदों को लखनऊ बुलाया गया है। पार्टी तय करेगी कि किसे नामांकन करना है और किसे नहीं। पंकज चौधरी कुर्मी (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जो यूपी में एक बड़ा और प्रभावशाली वोट बैंक माना जाता है।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर पहले हुई थी बैठक
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अगुआई में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ चुनाव प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक हुई थी।
किसे सौंपी गई कौन-सी जिम्मेदारी
नामांकन व्यवस्था: केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय
मतदान प्रक्रिया: ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
रविवार को होने वाले मतदान में केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों समेत करीब 3500 पदाधिकारी शामिल होंगे।








