Bigg Boss 19: फिनाले से पहले तान्या–प्रणित की जबरदस्त लड़ाई, फरहाना भी कूदी बीच में; दर्शकों ने कहा– गेम ऑन!
Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी चरण में है और फिनाले से ठीक दो हफ्ते पहले घर का माहौल पहले से ज़्यादा गरम हो चुका है। शो को टॉप 8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और “टिकट टू फिनाले” टास्क के दौरान रिश्तों, समीकरणों और गेमप्ले में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच हुई जोरदार बहस ने पूरे सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
तान्या और प्रणित की टक्कर—फिनाले से पहले बढ़ी टेंशन
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या और प्रणित के बीच जबरदस्त भिड़ंत होती दिखाई देती है। अब तक शांत रहने वाले प्रणित अचानक पूरी तरह एक्टिव मोड में आते दिखे।
वीडियो में तान्या कहती हैं— “तुझसे बात कर रही हूं ये अपनी खुशकिस्मती समझ।”इस पर प्रणित भी पीछे नहीं हटते और पलटकर जवाब देते हैं—“अच्छा? तुझसे बात करने ही मैं शो में आया हूं? यही मेरी खुशकिस्मती है?”
फरहाना की एंट्री—दोनों को मिलकर दिया जवाब
तान्या के सपोर्ट में फरहाना भट्ट भी कूद पड़ती हैं और प्रणित पर टिप्पणी करती हैं— “इंसान वाली शक्ल बनाकर बात किया कर… तान्या से हाथ उठता है तेरा?” प्रणित ने दोनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा— “ये दोनों डिवाइसेस अब कनेक्ट हो गए हैं।”यह लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
“तू रोएगा इस घर में…” — तान्या का पलटवार
तान्या ने प्रणित को समझाते हुए कहा कि उनका ये एटीट्यूड उन पर सूट नहीं करता और घर में उनका कोई स्टैंड नहीं है।उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा— “तुझ जैसे को जवाब नहीं देना पड़े, वरना तू इस घर में रोता फिरेगा।”इसके जवाब में प्रणित ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा— “तू भी रोज ठोंग करती है।”








