How to Make Traditional Kheer for Sharad Purnima 2025: 30 मिनट में बनाएं अमृत समान खीर
Sharad Purnima 2025 का पावन पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना गया है।इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ खीर बनाने और उसे चांदनी में रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा से अमृत बरसता है, और उसी अमृत से स्पर्श हुई खीर को खाने से शरीर में ऊर्जा, शीतलता और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Sharad Purnima 2025 का महत्व
शरद पूर्णिमा की रात वर्ष की सबसे उज्ज्वल चांदनी मानी जाती है।
इस रात को बनाई गई खीर को अमृत खीर कहा जाता है।
वैज्ञानिक दृष्टि से भी चांदनी में रखी गई खीर कूलिंग इफेक्ट देती है और इम्युनिटी बूस्ट करती है।
Sharad Purnima Kheer Recipe
सामग्री (Ingredients)
1 लीटर फुल क्रीम दूध
¼ कप धुले और भीगे हुए चावल
½ कप चीनी
1 छोटा चम्मच घी (वैकल्पिक)
4-5 काजू, बादाम, किशमिश
¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
कुछ केसर के धागे
विधि
एक भारी तले वाले बर्तन में दूध उबालें।
जब दूध में उबाल आने लगे, तो भीगे हुए चावल डालें।
धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें ताकि दूध नीचे से जले नहीं।
करीब 20–25 मिनट तक पकाएं जब तक चावल नरम और दूध गाढ़ा न हो जाए।
अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालें।
सभी चीजें अच्छे से मिल जाने के बाद इसे 5 मिनट और पकाएं।
गैस बंद करें और खीर को हल्का ठंडा होने दें।
अब इसे चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे रखें, ताकि चंद्रमा की किरणें खीर पर पड़ें।
सुबह इस अमृत-खीर को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें और परिवार व मित्रों में बांटें।
शरद पूर्णिमा की खीर केवल स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से लाभदायक मानी जाती है।चांदनी में रखी खीर को “अमृत खीर” कहा जाता है — जो शरीर की ऊर्जा, रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक शांति को बढ़ाती है।