बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। Sarkari Naukri 2025 की तर्ज पर बिहार में भी 3200 नए पद मंजूर किए गए हैं। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
साथ ही राज्य के 30 हजार होमगार्ड जवानों को बड़ी राहत दी गई है। अब उनका दैनिक भत्ता ₹774 से बढ़ाकर ₹1121 कर दिया गया है। यानी पहले जहां होमगार्ड को प्रति माह ₹23,220 मिलते थे, अब उन्हें बढ़ाकर होमगार्ड भत्ता ₹33 हजार से अधिक मिलेगा।
कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले
मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर मुहर लगी। प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं:
ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय ₹6000 से बढ़ाकर ₹9000 किया गया।
7 जिलों (किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा) में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने को मंजूरी।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए ₹20,000 करोड़ स्वीकृत।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के बच्चों के लिए 40 नए आवासीय स्कूल, जिनमें 1800 पदों की स्वीकृति।
OBC छात्रों की छात्रवृत्ति योजना के लिए हर साल ₹231.67 करोड़ खर्च होंगे।
गोपालगंज में 720 क्षमता वाला डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय भवन के लिए ₹65.80 करोड़।
पटना और सारण में OBC कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों के लिए ₹58.07 करोड़ और ₹61.20 करोड़ की मंजूरी।
सरकार का मानना है कि नए पदों की स्वीकृति, Sarkari Naukri 2025 जैसी पहल, और होमगार्ड के भत्ते में बढ़ोतरी से युवाओं और सुरक्षा बलों दोनों को लाभ मिलेगा। वहीं, नए मेडिकल कॉलेज, छात्रवृत्ति और महिला रोजगार योजना से शिक्षा व सामाजिक विकास को मजबूती मिलेगी।








