Sambhal Murder Case: प्यार से कत्ल तक, रूबी की 27 दिन छुपी खौफनाक साजिश
संभल की रूबी की कहानी किसी एक रात में घटा अपराध नहीं थी, बल्कि यह उस रिश्ते की दास्तान है जो पड़ोस से शुरू हुआ, प्यार में बदला और फिर उसी प्यार को पाने की सनक में एक पत्नी अपने ही पति की हत्यारिन बन गई। यह एक ऐसा ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें न सिर था, न हाथ-पैर, न कोई पहचान—सिर्फ सड़ता हुआ धड़, एक काला बैग और पुलिस के सामने खड़े अनगिनत सवाल।
करीब 27 दिनों तक यह मामला पुलिस के लिए पहेली बना रहा, लेकिन कहते हैं न—झूठ चाहे जितना भी शातिर हो, कहीं न कहीं अपनी एक चूक छोड़ ही जाता है। संभल मर्डर केस में यही चूक इस खौफनाक साजिश के पर्दाफाश की वजह बनी।
काले बैग से निकला सड़ा धड़, मच गई सनसनी
15 दिसंबर की सुबह, चंदौसी थाना क्षेत्र के पतरुआ ईदगाह के पीछे खेतों के पास एक बड़ा काले रंग का बैग पड़ा मिला। बदबू इतनी तेज थी कि लोग पास नहीं रुक पाए। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
बैग खुलते ही हर कोई सन्न रह गया—अंदर एक इंसानी धड़ था।
न सिर, न दोनों हाथ-पैर। शरीर इस कदर गल चुका था कि पहचान लगभग नामुमकिन थी। यह साफ तौर पर एक ब्लाइंड मर्डर था।
टैटू और टी-शर्ट बने जांच की पहली कड़ी
जांच के दौरान पुलिस को एक कटी हुई बांह मिली, जिस पर ‘राहुल’ नाम का टैटू गुदा हुआ था। यही टैटू इस केस का पहला बड़ा सुराग बना। पुलिस ने इलाके में हाल की गुमशुदगी रिपोर्ट्स खंगालनी शुरू कीं।
इसी दौरान 24 नवंबर को दर्ज एक रिपोर्ट सामने आई— चुन्नी मोहल्ला निवासी रूबी ने अपने पति राहुल के लापता होने की सूचना दी थी। राहुल जूते-चप्पल बेचने का काम करता था और दो बच्चों का पिता था।
पहचान से इनकार, यहीं बढ़ा पुलिस का शक
पुलिस ने रूबी को थाने बुलाकर बरामद टी-शर्ट दिखाई। रूबी ने बिना हिचक कहा— “यह मेरे पति की नहीं है।”
यहीं पुलिस का शक गहराया।जिस महिला ने खुद गुमशुदगी दर्ज कराई हो, उसका इतनी बेरुखी से पहचान से इनकार करना सामान्य नहीं था।
मोबाइल फोन ने खोल दी हत्या की परतें
जांच का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब पुलिस ने रूबी का मोबाइल फोन खंगाला। गैलरी में मौजूद तस्वीरों ने पूरी कहानी बदल दी।तस्वीरों में राहुल जिंदा, वही टी-शर्ट पहने दिख रहा था, जो शव के पास मिली थी। उसकी बांह पर बना ‘राहुल’ टैटू भी साफ नजर आ रहा था।अब रूबी का झूठ पूरी तरह बेनकाब हो चुका था।
प्रेम संबंध, आपत्ति और एक रात का कत्ल
सख्त पूछताछ में रूबी टूट गई और उसने जो सच बताया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।17-18 नवंबर की रात, रूबी ने अपने प्रेमी को करीब रात 11 बजे घर बुलाया।रात लगभग 2 बजे, उसका पति राहुल अचानक घर लौट आया।
पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर झगड़ा हुआ। गुस्से और घबराहट में रूबी ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर वार कर दिया। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
कत्ल के बाद लाश के टुकड़े, खौफनाक योजना
अगले दिन दोनों ने मिलकर कटर मशीन से शव के टुकड़े किए।
सिर अलग
दोनों हाथ-पैर अलग
दो बड़े काले बैग खरीदे गए
एक बैग में सिर और अंग, दूसरे में धड़।पहला बैग राजघाट गंगा में फेंका गया, दूसरा पतरुआ ईदगाह के पीछे खेतों में।उन्हें लगा—सबूत मिट गए।
गुमशुदगी की चाल भी न आई काम
24 नवंबर को रूबी ने थाने जाकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन 15 दिसंबर को मिला काला बैग उसकी पूरी साजिश पर भारी पड़ गया।टैटू, टी-शर्ट और मोबाइल तस्वीर—तीनों ने मिलकर सच उजागर कर दिया।








