Red Dragon Restaurant Controversy: लखनऊ में फैमिली से बदसलूकी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की का मामला
Lucknow: लखनऊ के पॉश इलाके विभूति खंड स्थित Red Dragon Restaurant में मंगलवार रात एक परिवार के साथ रेस्टोरेंट स्टाफ की कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। फैमिली डिनर विवाद में बदल गया जब ऑर्डर को लेकर बहस गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई। अब यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे लोग “Lucknow Restaurant Controversy” के तौर पर देख रहे हैं।
मंगलवार रात एक फैमिली डिनर के लिए रेड ड्रैगन रेस्टोरेंट पहुंची थी। शिकायतकर्ता परिवार के मुताबिक, ऑर्डर देने के बाद स्टाफ से बहस हो गई, जिसके बाद महिला और बुजुर्ग सदस्यों से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने जानबूझकर उकसाने का काम किया और हाथापाई की। Restaurant Staff Misbehaviour की यह घटना तेजी से वायरल हो रही है।
घटना के समय वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू से बाहर होती गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी और विभूति खंड थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और फैमिली की तहरीर ली गई है।
प्रारंभिक जांच में मामला आपसी बहस से शुरू होकर गाली-गलौज तक पहुंचा बताया गया है। पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।