उत्तर प्रदेश के सैफई में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के निमंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें न तो निमंत्रण पत्र मिला, न ही कोई प्रतिनिधि बुलाने आया, जबकि वे लगातार उम्मीद करते रहे।
“रात-दिन इंतजार करता रहा… लेकिन कोई नहीं आया” — अवधेश प्रसाद
सपा सांसद ने कहा: “मैं रात-दिन इंतजार करता रहा… मुझे लगा कहीं ऐसा न हो कि कार्ड देने वाला वापस चला जाए। लेकिन मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि इतिहासिक कार्यक्रम होने के बावजूद उन्हें बुलावा नहीं भेजा गया, जबकि वे सांसद के रूप में अयोध्या—यानी राम मंदिर क्षेत्र—का प्रतिनिधित्व करते हैं।
“हमारे परिवार में हर नाम राम से जुड़ा है”
अवधेश प्रसाद ने बताया कि उनके परिवार में ‘राम’ नाम की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी रामभक्ति किसी कार्ड या आमंत्रण पर निर्भर नहीं करती: “हमारी आस्था परंपरागत है… उसे निमंत्रण से नहीं मापा जा सकता।”
राजनीति में गर्मी: फैजाबाद के सांसद को न्यौता न मिलना बना चर्चा का विषय
अवधेश प्रसाद का यह बयान अब सियासी हलकों में बड़ा मुद्दा बन गया है। कारण यह है कि:
वे फैजाबाद के सांसद हैं — वहीं जहां अयोध्या राम मंदिर स्थित है
किसी स्थानीय सांसद को निमंत्रण न भेजे जाने पर सवाल उठ रहे हैं
सोशल मीडिया पर लोग इसे “राजनीतिक संकेत” के रूप में देख रहे हैं
अयोध्या राम मंदिर से जुड़े निमंत्रण को लेकर पहले भी विवाद हुए हैं, लेकिन SP सांसद का यह बयान माहौल और गरमा रहा है।








