रेलवे नियम अपडेट 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए लगेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब लखनऊ-प्रयागराज रेलवे समेत कई बड़े स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा शुरू की जा रही है। यहां प्लेटफॉर्म पर एंट्री से पहले बैग का वजन और आकार इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनों से चेक होगा। तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर यात्रियों पर ज्यादा सामान पर जुर्माना लगेगा।
लखनऊ-प्रयागराज रेलवे से होगी शुरुआत
उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने यह नियम सबसे पहले लखनऊ-प्रयागराज रेलवे मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे लखनऊ चारबाग, प्रयागराज जंक्शन, बनारस, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा से लागू करने का फैसला लिया है।
वजन ही नहीं, बैग का साइज भी होगा चेक
रेलवे ने साफ किया है कि सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि बैग का आकार भी देखा जाएगा। अगर बैग जरूरत से ज्यादा जगह घेरता है तो पेनल्टी लग सकती है। यानी तय सीमा में वजन होने के बावजूद बड़े बैग यात्रियों के लिए समस्या बन सकते हैं।
ज्यादा सामान पर चार्ज और पेनल्टी
तय सीमा से 10 किलो तक अतिरिक्त सामान की छूट होगी।
बिना बुकिंग के ज्यादा सामान मिलने पर डेढ़ गुना चार्ज देना होगा।
यानी, ज्यादा सामान पर जुर्माना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है।
रेलवे का बयान
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ये रेलवे नियम सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी हैं। त्योहार और छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से अक्सर कोच में सामान और स्पेस की दिक्कत होती है। नए नियम से यात्रा और सुरक्षित तथा सुविधाजनक होगी।