करीब 2 महीने से फरार चल रहे दीनू गैंग के मेंबर और एक लाख रुपए के इनामी नारायण भदौरिया को कोतवाली पुलिस ने श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे के पास गिरफ्तार किया। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद आरोपी अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नारायण भदौरिया के खिलाफ भाजपा नेता अनूप तिवारी ने नौबस्ता थाने में जमीन कब्जाने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा आरोपी पर फुटवियर कारोबारी राकेश अरोड़ा का अपहरण, दुकान में डकैती, रंगदारी वसूलने, और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि नारायण ने दीनू उपाध्याय गैंग के साथ मिलकर कई इलाकों में जमीन कब्जाने और रंगदारी वसूलने की घटनाओं में हिस्सा लिया। आरोपी के खिलाफ किदवई नगर, गोविंद नगर, बिधनू, बर्रा, घाटमपुर, जाजमऊ समेत अन्य क्षेत्रों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। नारायण की किदवई नगर थाने में हिस्ट्रीशीट 320-ब भी खुली हुई थी।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घर और अन्य संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी थी। इसके बाद गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने नारायण भदौरिया को पकड़ लिया। आरोपी पर नौबस्ता और कोहना थाने से 50–50 हजार का इनाम भी घोषित था।
कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सख्त कर दी है।